एकॉस्टिक न्यूरोमा के लिए उपचार के मुख्यतः तीन साधन होते हैं:
1. पर्यवेक्षण (Observation)
एकॉस्टिक न्यूरोमा कैंसरकारक नहीं होते और अक्सर धीरे-धीर बढ़ने वाले होते हैं। अक्सर डॉक्टर समय-समय पर MRI स्कैन की मदद से ट्यूमर को मॉनिटर करते हैं और यदि वह ट्यूमर तेज़ी से पनप रहा हो या उसके लक्षण और गंभीर होते चले जा रहे हों तो डॉक्टर और ज़्यादा गंभीर उपचार करने की सलाह देते हैं।
2. शल्य-चिकित्सा (surgery)
एकॉस्टिक न्यूरोमा की शल्य-चिकित्सा द्वारा या तो ट्यूमर को पूरा या फ़िर उसका कुछ हिस्सा निकाला जाता है। एकॉस्टिक न्यूरोमा को निकालने की तीन मुख्य शल्य-पद्धतियाँ प्रचलित हैं:
a) ट्रांसलैबरिंथाइन (translabyrinthine) पद्धति
इस पद्धति के तहत कान के पिछले हिस्से में एक चीरा लगाकर कान के पीछे की हड्डी को तथा कान के मध्य भाग के कुछ हिस्से को निकाल दिया जाता है। 3 सेंटिमीटर से बड़े ट्यूमरों के लिए इस प्रक्रिया को अपनाने की सलाह दी जाती है। इस पद्धति का लाभ यह है कि इसमें शल्य-चिकित्सक ट्यूमर को निकालने से पहले चेहरे की नस को देख कर बचा सकता है। इस पद्धति का नुकसान यह है कि इससे सुनने की क्षमता पूर्ण रूप से चली जाती है।
b) रेट्रोसिगमौइड (Retrosigmoid) / सबऔक्सिपिटल (suboccipital) पद्धति
इस पद्धति के तहत सर के पीछे की तरफ से कपाल या खोपड़ी को खोलकर ट्यूमर के पिछले हिस्से को उजागर किया जाता है। इस पद्धति के उपयोग द्वारा किसी भी आकार के ट्यूमर को निकाला जा सकता है और इसमें सुनने की क्षमता को बरकरार रखने की संभावना भी बनी रहती है।
c) मिडल फ़ोस्सा (middle fossa) पद्धति
इस पद्धति के तहत कर्ण नलिका (ear canal) से हड्डी का एक छोटा सा टुकड़ा निकाला जाता है ताकि मस्तिष्क से कान के अंदरूनी हिस्से तक जाने वाले संकरे रास्ते यानि आंतरिक श्रवण नली (internal auditory canal) तक सीमित छोटे-छोटे ट्यूमरों तक पहुंच कर उन्हें निकाला जा सके। मिडल फ़ोस्सा (middle fossa) पद्धति शल्य-चिकित्सकों को मरीज की सुनने की क्षमता को संरक्षित रखने देती है।
3. पूर्ण ऐण्डोस्कोपिक रीसेक्शन (Total Endoscopic Resection)
एक नयी और कम आक्रामक तकनीक, जिसे पूर्ण ऐण्डोस्कोपिक रीसेक्शन (Total Endoscopic Resection) कहते हैं, के द्वारा शल्य-चिकित्सक एक छोटे से कैमरे की मदद से (जिसे एक छेद करके अंदर घुसाया जाता है) एकॉस्टिक न्यूरोमा को निकाल सकते हैं। इस पद्धति द्वारा उपचार की सुविधा कुछ चुनिन्दा मेडिकल सैण्टरों पर उच्च प्रशिक्षित शल्य-चिकित्सकों द्वारा ही प्रदान की जाती है। इस पद्धति के प्रारम्भिक अध्ययनों में परंपरागत शल्य चिकित्सा पद्धतियों के समकक्ष सफ़लता दरों का दावा किया जाता है।
4. विकिरण चिकित्सा (Radiation Therapy)
एकॉस्टिक न्यूरोमा के कुछ मरीजों के लिए विकिरण चिकित्सा (radiation therapy) की सलाह दी जाती है। इस उपचार-पद्धति में इस्तेमाल होने वाली अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा बड़ी मात्रा में विकिरण को ट्यूमर तक पहुँचाने के साथ-साथ ट्यूमर के आस-पास मौजूद ऊतकों (tissues) का अनावरण और नुकसान सीमित किया जा सकता है।
मरीज़ों पर विकिरण चिकित्सा का इस्तेमाल करने के दो तरीक़े व्यापक रूप से स्वीकृत हैं। मरीज़ का उपचार करने के लिए दोनों में से कोई एक अपनाया जाता है।
5. स्टीरियोटैकटिक रेडियोसर्जरी (Stereotactic Radiosurgery (SRS))
सिंगल फ्रैक्शन स्टीरियोटैकटिक रेडियोसर्जरी (single-fraction stereotactic radiosurgery) के एक दौर में विकिरण की अनेकों छोटी-छोटी किरणों को ट्यूमर पर लक्षित किया जाता है।
6. फ्रैक्शनेटेड स्टीरियोटैकटिक रेडियोसर्जरी (Fractionated Stereotactic Radiotherapy (FRS))
अनेक दौरों वाली फ्रैक्शनेटेड स्टीरियोटैकटिक रेडियोसर्जरी (Fractionated Stereotactic Radiotherapy (FRS)) के तहत विकिरण को कम मात्राओं में प्रतिदिन कई हफ़्तों तक दिया जाता है। स्टीरियोटैकटिक रेडियोसर्जरी (Stereotactic Radiosurgery (SRS)) के बनस्पत इस इलाज से सुनने की नस पर कम नुकसान होता है।