1. Vertigo Episode Menieres
इस से पीडित व्यक्ति को सिर तेजी से घूमने जैसा या चक्कर आना महसूस करता है । यह सनसनी अचानक शुरू हो के 20 मिनट से कई घंटो तक चल सकती है। में उल्टी एंव मन घबराना जैसे लक्षण उत्पन्न होते है।
2. सुनने की क्षमता मे हानि
Menieres के शुरूआती चरण मे अस्थायी तौर पर साफ नही सुनाई देता परंतु इलाज न करवाने पर यह स्थायी रूप में परिवर्तित हो सकती है।
Menieres मे कान मे गुंजन, गडगडाहट, सीटी बजने जैसा महसूस होता है। बिमारी की प्रगति के साथ यह स्थायी हो जाता है।
4. कान मे भारीपन का महसूस करना
डमदपमतमे से पीडित व्यक्ति को चक्कर शुरू होने से पहले सिर के किनारे एक तरफ दबाव महसूस होता है जो कि लक्षण सुधरने पर पूरी तरह से गायब हो जाते है। vestigo Episode अक्सर दिनों, सप्ताह या वर्षो के अंतराल के बीच दिख सकते है।